IND vs PAK, U19 Asia Cup 2025: दुबई। अंडर-19 एशिया कप 2025 के तहत दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय युवा टीम ने पाकिस्तान के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी चुनी। बारिश के कारण यह मुकाबला 49 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था। भारत की ओर से पारी की शुरुआत आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने की। पिछले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले वैभव इस बार बड़ी पारी नहीं खेल सके और केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। IND vs PAK
कप्तान आयुष म्हात्रे ने हालांकि आक्रामक शुरुआत की और कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए। उन्होंने 25 गेंदों पर तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 38 रन बनाए। वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे और बड़ी पारी की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका विकेट गिर गया। दूसरे विकेट के लिए उन्होंने आरोन जॉर्ज के साथ 49 रन की साझेदारी की। IND vs PAK
भारतीय पारी की रीढ़ आरोन जॉर्ज रहे
भारतीय पारी की रीढ़ आरोन जॉर्ज रहे। उन्होंने संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए 88 गेंदों में 85 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। मध्यक्रम में कनिष्क चौहान ने भी उपयोगी योगदान दिया। कनिष्क ने 46 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे।
भारतीय टीम निर्धारित ओवर पूरे होने से पहले ही 46.1 ओवर में 240 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद साएम और अब्दुल सुभान ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। इसके अलावा निकाब शफीक को दो सफलता मिली, जबकि अली राजा और अहमद हुसैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
दुबई की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी नहीं उतर सकी। ऐसे में अब गेंदबाजों पर जिम्मेदारी होगी कि वे शुरुआती ओवरों में पाकिस्तान को दबाव में डालें। यदि भारतीय टीम पहले दस ओवरों में दो से तीन विकेट हासिल कर लेती है, तो मुकाबले में उसकी पकड़ मजबूत हो सकती है। IND vs PAK















