Mission Shakti: ऊंचागांव में ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को बताए उनके अधिकार

Kairana News
Kairana News: ऊंचागांव में ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को बताए उनके अधिकार

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mission Shakti-5.0: मिशन शक्ति-5.0 के तहत क्षेत्र के ऊंचागांव में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं युवतियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। सोमवार को मिशन शक्ति व एंटी रोमिया की टीम क्षेत्र के ऊंचागांव में पहुंची। जहां पर मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत गांव के सार्वजनिक स्थान पर चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंची ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। Kairana News

कहा कि महिलाओं के आत्मविश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया है, जिसके तहत महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। टीम ने सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर-112,1090,1076,108,102 आदि के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर महिला कांस्टेबल मनीषा, रीनू आदि मौजूद रही। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana Lado Lakshmi Yojana: लाडो लक्ष्मी योजना (2100 रुपये हर माह) पर हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जानकारी, जल्द पढ़ें….