Operation Savera: ‘शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को गम्भीर नुकसान पहुंचाता है नशा’

Kairana News
Kairana News: 'शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को गम्भीर नुकसान पहुंचाता है नशा'

ऑपरेशन सवेरा के तहत कस्बे के मोहल्ला दरबारकलां में नशे के दुष्प्रभाव से लोगो को किया सचेत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Operation Savera: रविवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस के द्वारा ‘ऑपरेशन सवेरा:नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत कस्बे के मोहल्ला दरबारकलां में स्थित एक प्रभावशाली नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशा-मुक्त जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना रहा। इस दौरान बताया गया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाता है तथा उसके शैक्षिक, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। Kairana News

लोगो को नशे से दूर रहकर अनुशासित जीवन अपनाने, शिक्षा एवं खेल गतिविधियों में रुचि बढ़ाने तथा सकारात्मक सोच के साथ उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नशे के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभाव, युवाओं को नशे की लत से बचाने के प्रभावी उपायों, नशा तस्करी एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही, नशा छोड़ने हेतु परामर्श, सहयोग एवं उपलब्ध हेल्पलाइन सेवाओं आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसआई चन्द्रशेखर आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Jhinjhana Road Accident: मेरठ-करनाल हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर, एक की मौत दो गंभीर घायल