संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Punjab Ashirwad Yojana: पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में गरीब व जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को विवाह के अवसर पर दी जाने वाली आशीर्वाद योजना के तहत 51 हजार रुपये की वित्तीय सहायता के लिए जिला संगरूर के कुल 311 लाभार्थियों को 1 करोड़ 59 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। Sangrur News
सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर के दिशा-निर्देशों अनुसार जारी राशि में अनुसूचित जातियों के लिए 1.07 करोड़ रुपये तथा पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 51.51 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने बताया कि मई 2025 से जुलाई 2025 तक के समय में अनुसूचित जातियों की 210 लाभार्थी बेटियों को 1.07 करोड़ रुपये और पिछड़ी श्रेणियों व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की 101 लाभार्थी बेटियों को 51.51 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह समय 51 हजार रुपये की वित्तीय सहायता शगुन के रूप में दी जाती है। जिला समाजिक न्याय और अधिकारिता अधिकारी सुखसागर सिंह ने बताया कि प्राप्त राशि डीबीटी मोड के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जा रही है। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– मोटरसाइकिल सवारों से हैंड ग्रेनेड बरामद, एक फरार, दूसरा साथी काबू















