खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. तराना नेगी के मार्गदर्शन तथा डॉ. किरण सरोहा की अध्यक्षता में नशा-मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु ड्रग-फ्री हरियाणा मिशन के अंतर्गत नशा विरोधी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखा कर छात्राओं को जागरूक किया गया। Kharkhoda News
कार्यक्रम का संचालन नार्को कमेटी की प्रभारी डॉ. शालिनी ने कमेटी सदस्य डॉ. सारिका और प्रीति के सहयोग से किया। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से छात्राओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों, उनके सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक परिणामों तथा नशा-मुक्त जीवन की आवश्यकता से अवगत कराया गया। डॉक्यूमेंट्री में वास्तविक घटनाओं और प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि युवा पीढ़ी किस प्रकार सजग होकर नशे से दूर रह सकती है और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
दूसरी ओर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब व यूथ रेड क्रॉस सेल द्वारा एचआईवी एड्स के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई। छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण के पेड़ों को चार्ट्स एवं रेड रिबन से सजाया। इसके पश्चात डॉ. सारिका द्वारा छात्राओं को एचआईवी/एड्स से संबंधित कुछ बातें सांझा की गई। उन्होंने छात्राओं को नेशनल टोल फ्री हेल्पलाइन 1097 एवं नाको एड्स ऐप के बारे में बताया। यह गतिविधि क्लब प्रभारी डॉ. सारिका एवं सदस्य डॉ. शालिनी द्वारा आयोजित की गई। Kharkhoda News
डॉ. किरण सरोहा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच विकसित करती हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं।
यह भी पढ़ें:– New Toll Tax Policy: टोल भुगतान की नयी प्रणाली को लेकर नतिन गडकरी ने संसद में किया बड़ा ऐलान















