सरकारी अस्पताल के पालने मेंं छोड़ गए 7 महीने की नवजन्मी बच्ची

Abohar News
अस्पताल के कर्मचारियों मौके पर पहुंचकर ईलाज करवाया शुरु

अस्पताल के कर्मचारियों मौके पर पहुंचकर ईलाज करवाया शुरु | (Abohar News)

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में बनाए गए पालने में बीती रात कोई अज्ञात मां अपने 7 माह के नवजन्मे बच्चे को रखकर चली गई, जिसका पता लगते ही अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसका ईलाज शुरु करवाया। जिसकी हालत को गंभीर देखते हुए फरीदकोट मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। Abohar News

जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल में जिला प्रशासन व नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से बनाए गए पालने में रात्रि करीब 12 बजे कोई अज्ञात महिला एक सात माह की नवजन्मी बच्ची को छोड़कर चले गए। इसकी सूचना ऐमरजेंसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना नर सेवा समिति के प्रधान राजू चराया व अस्पताल प्रशासन को दी। जिस पर राजू चराया व उनकी टीम के सदस्य सन्नी शर्मा मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना बाल सुरक्षा विभाग की टीम को दी। कुछ ही देर में विभाग की टीम और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. साहब राम भी अस्पताल में पहुंच गए। Abohar News

डॉ. साहब राम द्वारा उक्त बच्ची का चैकअप किया गया तो पाया कि उसकी हालत गंभीर थी जिसे तुरंत 108 ऐम्बूलेंस के माध्यम से फरीदकोट रैफर कर दिया गया। राजू चराया ने नवजात बच्ची को पालने में डालने वाले लोगों की सराहना की जिन्होंने इस मासूम को सड़कों या नहरों किनारे लावारिस छोड़ने की बजाए पालने में डालने की हिम्मत दिखाई। उन्होंने कहा कि उक्त बच्ची को इलाज के लिए फरीदकोट भेजा गया है उसके ठीक होने पर इसे प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत अडोप्शन एजेंसी को दिया जाएगा। Abohar News

यह भी पढ़ें:– मंत्रिमंडल द्वारा 16 नये कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों के 320 अतिरिक्त पद सृजित करने की ‘मंजूरी’