70 से अधिक मेयर होंगे शामिल
Mayor Council meeting: करनाल। हरियाणा के करनाल शहर में पहली बार मेयर परिषद की वार्षिक बैठक आयोजित की जा रही है। यह दो दिवसीय सम्मेलन 2 और 3 सितंबर को होगा, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से 70 से अधिक मेयर भाग लेंगे। इस विशेष आयोजन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा। Karnal News
यह परिषद की 53वीं वार्षिक बैठक होगी। इसमें नगर निकायों के प्रतिनिधि शहरी प्रशासन, बेहतर प्रबंधन और विकास की नई योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। उद्देश्य यह है कि शहरों के लिए ऐसी रणनीतियाँ तैयार हों, जिनसे नगरपालिकाएँ और अधिक सक्षम तथा जनहितैषी बन सकें। करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता ने बताया कि नगर निगम ने सम्मेलन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री का करनाल आगमन शहर के लिए गौरव की बात है और उनके विचार भविष्य की शहरी नीतियों को दिशा देंगे।
इस सम्मेलन में करनाल नगर निगम की उपलब्धियाँ भी प्रस्तुत की जाएँगी। विशेष रूप से स्वच्छ सर्वेक्षण में प्राप्त देश की तीसरी रैंकिंग को विस्तार से बताया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन सेवाओं, जनसुविधाओं और निगम की कार्यशैली को भी अन्य नगर निगमों के समक्ष साझा किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान आए हुए मेयरों को हरियाणा की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर से परिचित कराने की योजना भी बनाई गई है। इसके अंतर्गत कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर, भद्रकाली मंदिर और गीता ज्ञान स्थल का भ्रमण कराया जाएगा। सम्मेलन के दूसरे दिन हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण और प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी शामिल होकर प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। Karnal News