Karnal Prisoners: करनाल। हरियाणा के करनाल जिले में जेल प्रशासन ने कैदियों के सुधार और पुनर्वास की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। जेल विभाग ने एक पेट्रोल पंप की स्थापना की है, जिसका संचालन जेल के कैदी और बंदी स्वयं करेंगे। रविवार को हरियाणा के जेल महानिदेशक (डीजी) मोहम्मद अकील ने इस पहल का उद्घाटन किया। Karnal Prisoners News
डीजी मोहम्मद अकील ने बताया कि यह योजना कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने कहा, “इस कार्य से बंदियों को व्यस्तता मिलेगी, जिससे अनुशासन बना रहेगा और आपसी झगड़े कम होंगे। साथ ही, उन्हें इसके बदले वेतन भी दिया जाएगा, जो उनके आत्म-सम्मान और भविष्य के लिए सहायक होगा।” पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीज़ल के अलावा भविष्य में सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग जैसी सेवाएं भी जोड़ी जाएंगी। इस परियोजना को सफल बनाने में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की अहम भूमिका रही है।
कुरुक्षेत्र में पहले से ही एक पंप सफलतापूर्वक कार्यरत है
जेल महानिदेशक ने जानकारी दी कि कुरुक्षेत्र में पहले से ही एक पंप सफलतापूर्वक कार्यरत है, जबकि अंबाला, यमुनानगर और हिसार में भी इस प्रकार की पहल शुरू की जा चुकी है। अब इस मॉडल को फरीदाबाद, नूंह और सिरसा जैसे अन्य जिलों में भी विस्तार दिया जाएगा। डीजी अकील ने यह भी आश्वासन दिया कि तेल की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम स्वयं इसकी निगरानी करेंगे, ग्राहक निश्चिंत होकर ईंधन भरवा सकते हैं। गुणवत्तायुक्त ईंधन उनकी गाड़ियों के प्रदर्शन को बनाए रखेगा।”
पेट्रोल पंप 24 घंटे खुला रहेगा और रात्रि सेवा के लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है। इससे होने वाली आय सीधे राज्य सरकार के खाते में जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से कोई धनराशि की कमी नहीं है, चाहे वह नई सुविधाओं की स्थापना हो या जेलों में सुधारात्मक गतिविधियाँ। डीजीपी अकील ने अंत में कहा कि, “जेलों में बंदियों के पुनर्वास और उनके भविष्य को बेहतर बनाने हेतु अनेक योजनाएं सक्रिय रूप से चलाई जा रही हैं। यह पहल उसी दिशा में एक मजबूत कदम है।” Karnal Prisoners News
Bihar Murders: बिहार में भाजपा नेता सहित दो की हत्या, राज्य की राजनीति में आया भूचाल!