यूपी विधानसभा चुनाव 2022: भाजपा ने जारी की 91 उम्मीदवारों की लिस्ट

BJP Mission, Rahul Gandhi

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 91 लोगों की सूची जारी की है। हाल ही में सपा से बीजेपी में आए सुभाष राय और राकेश सचान को टिकट दिया गया। आज 91 उम्मीदवारों की सूची आने पर पार्टी अबतक कुल 295 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। 91 की सूची में 17 विधायकों का टिकट कटा है। वहीं जारी लिस्ट में 91 में 22 ओबीसी उम्मीदवार हैं वहीं 9 महिलाओं को टिकट दिया गया है। साथ ही 91 में 20 एससी प्रत्याशी हैं। गौरतलब हैं कि बिसवा से महेंद्र सिंह का टिकट कटा है। उनकी जगह टिकट निर्मल वर्मा को मिला है। भोगनीपुर से विनोद कटियार का टिकट कटा और उनका टिकट राकेश सचान को मिला है। सचान वीरवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे।

बसपा ने जारी की 53 उम्मीदवारों की सूची

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिये अपने 53 उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। पीलीभीत,लखनऊ,फतेहपुर,बांदा,रायबरेली,उन्नाव,हरदोई,सीतापुर और लखीमपुर खीरी जिले में होेने वाले चुनाव के लिये जारी सूची में सोशल इंजीनियरिंग का बखूबी इस्तेमाल किया गया है। पार्टी ने 16 मुसलमान, पांच महिलाओं और छह ब्राहृमणों को टिकट दिया है वहीं अनुसचित जाति जनजाति एवं पिछड़े वर्ग को भी खासा प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गयी है।

इससे पहले पार्टी ने गुरूवार को अलग अलग जारी दो सूचियों में 59 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। पीलीभीत जिले की बीसलपुर सीट से अनीस खां उर्फ फूलबाबू बसपा उम्मीदवार होंगे जबकि लखीमपुर खीरी जिले में पलिया सीट से डा जाकिर हुसैन,निघासन सीट से मनमोहन मौर्य,गोला गोकर्णनाथ से शिखा वर्मा, श्रीनगर सु से मीरा बानो, धौरहरा से आनंद मोहन त्रिवेदी, लखीमपुर से मोहन बाजपेई, कस्ता सु से सरिता वर्मा, मोहम्मदी से शकील अहमद सिद्दिकी को टिकट दिया गया है।

इंतजार के बाद अखिलेश के हेलिकॉप्टर को मिली दिल्ली से उड़ान की इजाजत

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया कि दिल्ली में उनके हेलिकॉप्टर को रोक लिया गया है और मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हालांकि, आधे घंटे बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट के जरिए बताया कि उन्हें उड़ान की इजाजत मिल गई है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है।

उप्र में सपा भाजपा मिल कर चुनाव को दे रहे धर्म और जाति का रंग : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ भारती जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर आपस में मिलकर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया है। मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने एक संदेश में आरोप लगाया कि सपा और भाजपा मिलकर उप्र के चुनाव को धर्म और जाति का रंग देना चाहती है।

उन्होंने राज्य के मतदाताओं को आगाह करते हुए अपने एक ट्वीट में कहा, ‘यूपी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है व मीडिया में भी ऐसी खबरें भरी पड़ी रहती हैं, उससे ऐसा लगता है कि यह सब सपा व बीजेपी की अन्दरुनी मिलीभगत के तहत ही हो रहा है और वे चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं। जनता सतर्क रहे। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सात चरण में विधान सभा का चुनाव संपन्न होगा। इसके लिये शुरूआती चार चरण के मतदान की अधिसूचना जारी हो चुकी है।

किसानो की जमीन हड़पने वालों को सपा देती है टिकट: भाजपा

समाजवादी पार्टी (सपा) पर अपराधियों और दंगाइयों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को कहा कि सपा में जो किसानों की जमीन हड़पता है, उसे टिकट दिया जाता है। भाटिया ने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सपा सांसद आजम खान जेल में हैं, उन पर 165 मुकदमे हैं जबकि उनके पुत्र अबदुल्ला बेल पर अभी आए हैं और किसानों की जमीन हड़पना चाहते हैं। ये लोग जेल और बेल से उत्तर प्रदेश के विकास को डिरेल करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गुंडाराज की जगह रामराज्य कायम किया। पहले की सरकार में पुलिस आजम खान की भैंसे ढूंढ़ने तो जा सकती थी, पर महिला की अस्मिता के लिए नहीं खड़ी हो सकती थी। इसका आदेश ऊपर से आता था। आज वर्दी का रसूख है। माफिया और बाहुबली आज सलाखों के पीछे हैं। दो हजार करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है जिसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया, सपा उसे टिकट दे रही है। जो कैराना में पलायन करा रहे थे, सपा उनको टिकट देती है। मुजफ्फरनगर दंगे से जाट समुदाय को भारी ठेस लगी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here