हमसे जुड़े

Follow us

11.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी यूपी : जमीनी ...

    यूपी : जमीनी विवाद में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत

    UP: firing in ground dispute, 9 people die

    सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर की गई गोलीबारी में तीन महिला समेत नौ लोगों की मृत्यु हो गयी और तीन लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी अंकीत कूमार अग्रवाल ने बताया की घोरावल क्षेत्र के ऊम्भा गांव में सोसायटी की 200 बीघा जमीन बतायी जा रही है । जिस पर आदिवासी लोग खेती करते थे । बुधवार सुबह आदिवासी लोग खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान मूतीर्या गांव के प्रधान लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और आदीवासियों से कहा की यह जमीन हमारी है। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान आदिवासियों ने पत्थराव शूरू कर दिया और उसके जवाब में प्रधान के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

    • इस बीच कुछ लोगों ने फायर करना शुरू कर दिया

      इस घटना में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों में रामचंद्र , राजेश गौड़, अशोक ,रामधारी, दुर्गावती, रामसुन्दर, जवाहिर, सुषवंती और नंदलाल की की पत्नी शामिल है। तीन घायलों में अशोक गौड, केरुआ देवी और रामदीन शामिल हैं । उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल मौके पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।