Ghaggar water Level Update: हनुमानगढ़। घग्घर नदी पर बने ओटू हैड से घग्घर साइफन की तरफ प्रवाहित किए जा रहे पानी में मंगलवार को कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। सोमवार की तरह मंगलवार सुबह भी ओटू हैड से 17500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। इससे पहले पिछले दो-तीन दिन से ओटू हैड से लगातार पानी कम हो रहा था। हालांकि घग्घर साइफन से प्रवाहित किया जा रहा पानी मंगलवार को कुछ कम हुआ। वहीं गुल्लाचिक्का, खनौरी व चांदपुर हैड से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा में बढ़ोतरी तो हुई लेकिन कम मात्रा में। अभी स्थिति नियंत्रण में है। Ghaggar News
Sudan landslide 2025: सूडान में भीषण भूस्खलन, पूरा पहाड़ी गाँव धरती में दफ़न
नाली बेड में पिछले कुछ दिनों से पानी की मात्रा स्थिर है
राहत की बात यह है कि नाली बेड में पिछले कुछ दिनों से पानी की मात्रा स्थिर है और नाली बेड की क्षमता के अनुसार उसमें 5000 क्यूसेक पानी ही चलाया जा रहा है। मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार गुल्लाचिक्का हैड में 42954 क्यूसेक, खनौरी हैड में 11900 क्यूसेक, चांदपुर हैड में 13400 क्यूसेक, ओटू हैड में 17500 क्यूसेक, घग्घर साइफन में 16072 क्यूसेक, नाली, बैड में 5000 क्यूसेक, आरडी 42 जीडीसी में 11022 क्यूसेक, आरडी 133 जीडीसी में 5800 क्यूसेक, एसओजी ब्रांच में 1200 क्यूसेक, आरडी 158 जीडीसी में 5750 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा था।
इससे पहले सोमवार शाम को गुल्लाचिक्का हैड में 42343 क्यूसेक, खनौरी हैड में 11225 क्यूसेक, चांदपुर हैड में 12500 क्यूसेक, ओटू हैड में 17500 क्यूसेक, घग्घर साइफन में 16560 क्यूसेक, नाली, बैड में 5000 क्यूसेक, आरडी 42 जीडीसी में 11500 क्यूसेक, आरडी 133 जीडीसी में 6200 क्यूसेक, एसओजी ब्रांच में 1200 क्यूसेक, आरडी 158 जीडीसी में 6150 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा था। अतिवृष्टि और घग्घर नदी में संभावित अधिक पानी की आवक के चलते प्रशासन अलर्ट है। ऐहतियात के तौर पर आमजन से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। Ghaggar News
Uttarakhand flood alert: “उत्तराखंड में भारी बारिश से मची त्राहि-त्राहि, निचले इलाकों में बाढ़…