हमसे जुड़े

Follow us

13.8 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी उरमुरा किरार ...

    उरमुरा किरार का नाम बदलकर अब हुआ हरिनगर

    Shikohabad News
    Shikohabad News: उरमुरा किरार का नाम बदलकर अब हुआ हरिनगर

    मुख्यमंत्री योगी ने लिया फैसला, पोस्ट कर दी जानकारी

    शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Shikohabad News: पंचायत चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ़िरोज़ाबाद ज़िले के गांव का नाम बदलने का फैसला लिया है। ग्राम पंचायत वासुदेवमई के अंतर्गत गांव उरमुरा किरार का नाम बदलकर हरिनगर कर दिया गया है। यह फैसला पंचायत चुनाव से ठीक पहले लिए गए हैं। उरमुरा किरार गांव शिकोहाबाद तहसील और शिकोहवाद विकासखंड के अंतर्गत आता है। शिकोहाबाद क्षेत्र में वासुदेवमई नाम की एक ग्राम पंचायत है, और उरमुरा किरार गांव इसी पंचायत का हिस्सा है। Shikohabad News

    गांव के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि गांव का नाम बदलकर हरिनगर किया जाए । इस मांग को मानते हुए योगी आदित्यनाथ ने आज इस पर फैसला लिया। सरकार के इस निर्णय से गांव के लोगों में खुशी का माहौल है और उन्होंने फैसले का स्वागत किया है। विदित हो कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई जगहों के नाम बदले जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें:– सेवानिवृत्ति पर सफाई कर्मचारी को पुष्प-मालाएं पहनाकर किया सम्मानित