US Military Plane Crashes: मनीला (फिलीपींस), (एजेंसी)। अमेरिकी से एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रक्षा विभाग का एक छोटा विमान गत दिवस यानि गुरुवार को दक्षिणी फिलीपींस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसमें सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने दी। US News
दुर्घटना दक्षिणी फिलीपींस के मगुइंडानाओ डेल सुर में हुई। विमान खेत में गिरा। दुर्घटना स्थल से आई तस्वीरों में बीचक्राफ्ट किंग एयर 350 का मलबा दिखाई दे रहा है, जिसकी पुष्टि अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने की है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में अमेरिकी मरीन का एक सदस्य समेत तीन रक्षा कॉन्ट्रैक्टर (ठेकेदार) की मौत हो गई। अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने कहा कि छोटा विमान फिलीपींस के सहयोगियों के अनुरोध पर खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही सहायता प्रदान करते हुए एक नियमित मिशन पर था। यह दुर्घटना एक ‘नियमित मिशन’ के दौरान हुई तथा दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। US News
Surajkund Mela: 38वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला शुरू