नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr) गुरुवार को पहली बार भारत यात्रा पर पहुँचे। वे लगभग 40 देशों से आए 126 विशिष्ट अतिथियों के साथ राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होने वाली एक भव्य शादी में शामिल होंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप जूनियर आगरा स्थित विश्वविख्यात ताजमहल का दर्शन भी करेंगे। वह एक विशेष विमान से आगरा के खेरिया हवाईअड्डे पर उतरे, जहाँ सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। Trump Jr. India Visit
जानकारी के अनुसार, जिस राजसी विवाह समारोह में वे भाग लेने आए हैं, उसका आयोजन 21 और 22 नवंबर को उदयपुर में किया जा रहा है। विवाह का मुख्य अनुष्ठान पिछोला झील के मध्य स्थित ऐतिहासिक जग मंदिर पैलेस में संपन्न होगा, जबकि अन्य कार्यक्रम सिटी पैलेस परिसर के मानेक चौक में आयोजित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि ट्रंप जूनियर उदयपुर के प्रसिद्ध लग्ज़री होटल द लीला पैलेस में ठहरेंगे।
इस उच्चस्तरीय समारोह में कई देशों के पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, न्यायाधीश और वैश्विक दिग्गज हस्तियाँ शामिल होने वाली हैं। ट्रंप जूनियर स्वयं भी एक प्रमुख उद्योगपति हैं और एक भारतीय-अमेरिकी दंपत्ति की इस हाई-प्रोफ़ाइल डेस्टिनेशन वेडिंग में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। उनकी आगमन से पूर्व अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम उदयपुर पहुँच चुकी थी, जिसने पूरे सुरक्षा तंत्र का निरीक्षण किया। Trump Jr. India Visit
राजस्थान प्रशासन ने भी आयोजन को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा प्रबंधों को और मज़बूत किया है। अधिकारियों का कहना है कि इन दो दिनों के दौरान उदयपुर पूर्ण सुरक्षा घेरा में रहेगा तथा एयरपोर्ट से लेकर लेक पिछोला क्षेत्र तक विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं।
झीलों के शहर उदयपुर को अपने समृद्ध सांस्कृतिक वैभव, महलों, हवेलियों और ऐतिहासिक धरोहरों के कारण देश का शीर्ष वेडिंग डेस्टिनेशन माना जाता है। यहाँ पूर्व में कई नामचीन हस्तियों—जैसे प्रियंका चोपड़ा–निक जोनास, नील नितिन मुकेश, हार्दिक पांड्या और ईशा अंबानी—के विवाह और प्री-वेडिंग समारोह संपन्न हो चुके हैं। इससे पहले वर्ष 2020 में डोनाल्ड ट्रंप स्वयं अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल के दीदार के लिए भारत आए थे। Trump Jr. India Visit















