US Vice President Jaipur Tour: अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत-अमेरिका मैत्री को नई ऊँचाइयाँ देने पहुंचे जयपुर

Rajasthan News
US Vice President Jaipur Tour: अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत-अमेरिका मैत्री को नई ऊँचाइयाँ देने पहुंचे जयपुर

आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भाषण देंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

US Vice President Jaipur Tour: जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति श्री जेडी वेंस (US Vice President JD Vance ) इन दिनों भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ वे सोमवार देर रात जयपुर पहुंचे। इस दौरान वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका संबंधों पर एक महत्वपूर्ण भाषण भी देने जा रहे हैं, जिसे लेकर दोनों देशों में उत्साह का माहौल है। Rajasthan News

जयपुर प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति वेंस आमेर किले के ऐतिहासिक वैभव का दर्शन भी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के चलते किले को आम नागरिकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह यात्रा वर्ष 2000 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की जयपुर यात्रा की यादें ताजा कर रही है। गुलाबी नगरी को अमेरिकी मेहमानों के स्वागत के लिए खास अंदाज में सजाया गया है। न्यू गेट से लेकर त्रिपोलिया गेट और बड़ी चौपड़ तक भारतीय और अमेरिकी ध्वजों से शहर की सुंदरता में चार चाँद लग गए हैं।

उप राष्ट्रपति वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चों—इवान, विवेक और मिराबेल के साथ जयपुर आए हैं। जयपुर आगमन के बाद वे सीधे प्रसिद्ध रामबाग पैलेस पहुंचे, जहाँ वे अपने प्रवास के दौरान विश्राम करेंगे। जयपुर आने से पूर्व उन्होंने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर सौहार्द्रपूर्ण भेंट की। प्रधानमंत्री ने वेंस परिवार के सम्मान में निजी रात्रिभोज का आयोजन किया, जो भारत-अमेरिका के प्रगाढ़ होते संबंधों का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा —

“अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का नई दिल्ली में स्वागत करते हुए हर्ष हुआ। हमने अमेरिका यात्रा के बाद भारत-अमेरिका सहयोग में आई प्रगति की समीक्षा की। दोनों देश व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” वेंस ने भी अपने संदेश में प्रधानमंत्री से मुलाकात को सम्मानजनक और यादगार क्षण बताया। उन्होंने लिखा —
“प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सौभाग्य की बात रही। उन्होंने मेरे परिवार के साथ बेहद आत्मीय व्यवहार किया। अमेरिका-भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए हम तत्पर हैं।”

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की प्रगति पर भी दोनों नेताओं के बीच सहमति बनी। यह समझौता दोनों देशों में रोजगार, आर्थिक समृद्धि और आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती का नया अध्याय लिखेगा। वेंस की यह यात्रा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच वाशिंगटन में हुई पिछली बैठक के बाद हो रही है, जहाँ दोनों नेताओं ने ‘भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी’ को 21वीं सदी के लिए और सशक्त बनाने का संकल्प लिया था।

जयपुर में वेंस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस और सुरक्षाकर्मी दिन-रात मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं। आमेर किले और रामबाग पैलेस के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है। यह यात्रा न केवल भारत और अमेरिका के बीच भरोसे और साझेदारी को नई ऊँचाइयाँ देगी, बल्कि आने वाले समय में द्विपक्षीय रिश्तों की दिशा भी तय करेगी। Rajasthan News

3 day State Mourning: भारत में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा