‘आठ वर्षों में अपराध प्रदेश बन गया है उत्तर-प्रदेश’

Kairana News
Kairana News: ‘आठ वर्षों में अपराध प्रदेश बन गया है उत्तर-प्रदेश’

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान ने योगी सरकार पर बोला तीखा हमला

  • कहा, प्रदेश में पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है कानून-व्यवस्था, महिलाओं एवं दलितों के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान ने प्रदेश की योगी सरकार पर करार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विगत आठ वर्षों के योगी शासनकाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अगर उत्तर-प्रदेश को अपराध प्रदेश कहे तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। Kairana News

शुक्रवार को कस्बे के खुरगान रोड निकट चांद मस्जिद स्थित कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के शामली जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान प्रदेश की योगी सरकार पर पूरी तरह हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि उत्तर-प्रदेश में विगत आठ साल के योगी शासनकाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अगर कहा जाए कि उत्तर-प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर-प्रदेश में महिलाओं और दलितों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हो रहे है।

जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी शमशीर खान ने कहा कि पूरे देश में महिलाओं के प्रति जितने अपराध हो रहे हैं, उसका 15 फीसदी अकेले उत्तर-प्रदेश में होते है। पूरे प्रदेश का शायद ही कोई जनपद होगा, जहां आये दिन कोई जघन्य अपराध न होता हो। इतना ही नहीं जो सामाजिक अपराध लगभग खत्म हो गये थे, वह भाजपा शासनकाल में फिर से होने लगे है, जैसे दलितों की बारातों पर हमला, उन्हें घोड़ी पर न चढ़ने देना और तो और अब दबंग उन्हें अपने इलाकों से निकलने भी नही देना चाहते। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। जिला महासचिव संदीप शर्मा एवं नदीम एडवोकेट ने कहा अपराधियों में कानून का डर खत्म-सा हो गया है। Kairana News

शर्मनाक स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री जाति और धर्म देखकर अपराधियों की पहचान करते है। पिछले एक महीने की अगर बात करें तो जनपद में कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई है, जिनमें चार हत्याएं भी शामिल है। उक्त घटनाएं यह बात स्पष्ट करती हैं कि उत्तर-प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है तथा अपराध और अराजकता का राज कायम है। ऐसे में मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर उनके इस्तीफे की मांग की करते है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मीरापुर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन