हमसे जुड़े

Follow us

11.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी उत्तर प्रदेश ...

    उत्तर प्रदेश ने आपदा को अवसर में बदल मिसाल पेश की : प्रधानमंत्री

    Uttar Pradesh set an example of disaster in opportunity PM

    प्रधानमंत्री ने आत्‍मनिर्भर उत्‍तर प्रदेश रोजगार अभियान’ का शुभारंभ किया

    नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश ने कोरोना महामारी के कारण आयी आपदा को अवसर में बदल कर अन्य राज्यों के सामने मिसाल पेश की है और ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ से सबको प्रेरणा मिलेगी। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए यहां ‘आत्‍मनिर्भर उत्‍तर प्रदेश रोजगार अभियान’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे कोरोना महामारी के कारण दूसरे राज्यों से पलायन कर आने वाले कामगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा। प्रधान मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली कठिनाइयों को पार करने में हर कोई सक्षम होगा लेकिन जब तक इसका कोई टीका नहीं मिलता है, तब तक दो गज की दूरी को बनाए रखना और चेहरे को मास्क से ढंकना सबसे अच्छी सावधानी है।
    पीएम मोदी ने मजदूरों से किया संवाद
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान को लॉन्च करने के दौरान कई मजदूरों से बातचीत भी की। इस दौरान पीएम ने गोंडा की रहने वाली विनिता से संवाद किया। विनिता ने संवाद के दौरान कहा कि प्रशासन से सूचना मिलने के बाद महिलाओं के साथ समूह का गठन किया और एक नर्सरी शुरू की। अब एक साल में 6 लाख रुपए की बचत हो रही है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।