सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर

Uttarakhand News
Uttarakhand News सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर

उत्तराखंड: रानीखेत में 20 जून से होगी सेना की भर्ती रैली

देहरादून (सच कहूँ न्यूज)। Uttarakhand: Army recruitment rally: भारतीय सेना के उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश भर्ती मुख्यालय के अंतर्गत, वर्ष 2023-24 की पहली भर्ती रैली, भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा 20 जून से आरम्भ की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया के बदलाव के बाद यह पहली भर्ती रैली होगी। Uttarakhand

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक आदित्य कुमार मिश्रा ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी यह रैली कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर, रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। लगभग एक महीने तक चलने वाली इस वर्ष की भर्ती रैली में ना सिर्फ, कुमाऊं के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर के अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा, बल्कि समस्त उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों का आरक्षी फार्मा एवं नर्सिंग असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए भी चयन किया जाएगा।

मिश्रा ने बताया कि अग्निवीर के समस्त श्रेणियों (सिपाही, जीडी क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्नीशियन, ट्रेडमैन, दसवीं, आठवीं), नर्सिंग असिस्टेंट तथा सिपाही फार्मा के चयन के लिए, आॅनलाइन परीक्षा में मेरिट में रहे अभ्यार्थियों की भर्ती रैली 20 जून से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 से भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव लाते हुए, भारतीय सेना ने आॅनलाइन परीक्षा को पहला चरण बनाया है। इस चरण में सफल होकर मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक चिकित्सा परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। जबकि शारीरिक परीक्षा तथा चिकित्सकीय जांच के मध्य उनके दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी।

भर्ती निदेशक ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय, अल्मोड़ा द्वारा हाल ही में इस सिलसिले में नागरिक प्रशासन तथा सैन्य अधिकारियों की बैठक में रैली के समस्त इंतजाम पुख्ता करने के लिए निर्णय लिए गए थे, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को डीएम कार्यालय द्वारा दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नागरिक प्रशासन की ओर से भर्ती रैली के समस्त इंतजाम और देखभाल के लिए रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here