
पशुओं का टीकाकरण शिविर का भी किया आयोजित
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: गाँव हैदरवाला में आज एंटी रेबीज़ डे के उपलक्ष्य में एक विशेष जागरूकता एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखविंदर सिंह तथा उपमंडल अधिकारी डॉ. राजेश मलिक के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 53 किसानों ने भाग लिया। किसानों को रेबीज़ रोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों ने बताया कि रेबीज़ एक जानलेवा बीमारी है, जिसके प्रमुख लक्षणों में संक्रमित पशु एवं मनुष्य में असामान्य व्यवहार, जल से भय तथा स्नायु संबंधी गड़बड़ियां शामिल हैं। वक्ताओं ने कहा कि इस बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय समय पर टीकाकरण है। साथ ही रोगग्रस्त या संदिग्ध पशुओं से दूरी बनाए रखने और चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह भी दी गई। शिविर में आए किसानों के पशुओं का नि:शुल्क परामर्श एवं टीकाकरण किया गया। किसानों ने शिविर में गहरी रुचि दिखाई और अपने अनुभव व प्रश्न विशेषज्ञों के साथ साझा किए। Jakhal News
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सतीश नैन (पशु चिकित्सक, जमालपुर), डॉ. राजेश अलहन (पशु चिकित्सक, टोहाना), डॉ. अर्चना (पशु चिकित्सक, भीमेवाला) और श्री चांदीराम (वी.एल.डी.ए., हैदरवाला) की विशेष भूमिका रही। किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि पशुपालकों को बीमारियों की रोकथाम और टीकाकरण के महत्व की जानकारी मिलती रहे। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– World Rabies Day: पालतू और निराश्रित श्वानों का टीकाकरण जरूर करवाएं: नगर आयुक्त