हमसे जुड़े

Follow us

11.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य पंजाब लम्पी बीमारी ...

    लम्पी बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए करीब 1.16 लाख पशुओं में टीकाकरण

    Lumpy Skin

    चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पशु पालन विभाग ने पशुओं में फैली लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण मुहिम तेज करते हुये कल तक करीब 1.16 लाख पशुओं को गोट पॉक्स वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण मुहिम के बारे में विभाग के प्रधान सचिव विकास प्रताप ने बताया कि विभाग को पशुओं में लम्पी स्किन बीमारी के लिए सरकार द्वारा प्रमाणित वैक्सीन की लगभग 2.34 लाख डोज प्राप्त हुए हैं, जो पहले ही पंजाब भर के सभी जिलों को भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा विभाग ने टीकाकरण मुहिम के लिए इलाज और अन्य सामान की खरीद के लिए विभिन्न जिलों को 76 लाख रुपए जारी किए हैं।

    उन्होंने बताया कि वेटरनरी बायोलॉजीकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, हैदराबाद से खरीदी गई वैक्सीन के साथ विभाग द्वारा अब तक 1,15,985 से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। फील्ड से मिली प्राथमिक रिपोर्टों के अनुसार बीमारी स्थिर हो गई लगती है, हालाँकि अगले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। लम्पी स्किन बीमारी पशुओं और भैंसों की एक वायरल बीमारी है, जो मक्खियों और मच्छरों के साथ-साथ कृषि मजदूरों और प्रभावित पशुओं के द्वारा मैकेनिकल ट्रांसमिशन के जरिए फैलती है। बीमारी की पहचान 2-3 दिनों के लिए हलके बुखार और चमड़ी पर सूजन होने से होती है। प्रभावित जानवर आम तौर पर 2-3 हफ़्तों में ठीक हो जाते हैं।

    प्रताप ने बताया कि विभाग द्वारा टीकाकरण मुहिम और राहत कार्यों के लिए वेटरनरी अफसरों और वेटरनरी इंस्पेक्टरों की कुल 673 टीमें गठित की गई हैं, जो राज्य में बीमारी के इलाज और रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों की बाकायदा पालना कर रही हैं, जिसमें प्रभावित जानवरों को अलग रखना, पशुओं और कृषि मजदूरों की आवाजाही को नियंत्रित करना, पशु शैडों को कीटाणू-मुक्त करना शामिल है, जिससे इस बीमारी को आगे फैलने से रोका जा सके। ज्ञातव्य है कि लम्पी स्किन की बीमारी अफ्रीका महाद्वीप से शुरू हुई थी और इस साल के शुरू में इस बीमारी ने गुजरात और राजस्थान राज्यों को बुरी तरह से प्रभावित किया है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here