प्रथम फेज में एमजीएम जिला चिकित्सालय में कार्यरत 95 स्वास्थ्यकर्मियों का होगा टीकाकरण
Vaccination of health workers: हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, हनुमानगढ़ की ओर से नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीएचसीपी) के अंतर्गत जिले में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों का 24 जुलाई, गुरुवार से टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। यह अभियान विशेष रूप से हेपेटाइटिस-बी से बचाव के लिए आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि एमजीएम जिला अस्पताल में स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं देने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्यकर्मियों को हेपेटाइटिस-बी का टीका लगाया जाएगा। यह वैक्सीनेशन चरणबद्ध रूप से जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में आयोजित किया जाएगा। Hanumangarh News
निदेशालय से हेपेटाइटिस-बी की डोज प्राप्त हुई है, जो प्रथम फेज में सूची अनुसार 95 चिकित्साकर्मियों को लगाई जाएंगी। प्रत्येक चिकित्साकर्मी को हेपेटाइटिस-बी की तीन डोज लगाई जाएगी। प्रथम फेज में एमजीएम जिला चिकित्सालय में कार्यरत 16 डॉक्टर, 35 नर्सिंग स्टाफ, 17 लैब टैक्नीशियन, 17 हैल्पर एवं 10 ब्लड बैंक में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी ने बताया कि यह टीकाकरण स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हेपेटाइटिस-बी एक संक्रामक रोग है, जो सुई चुभने से, संक्रमित रक्त या अन्य शरीर द्रव्यों के संपर्क में आने से फैलता है। चूंकि स्वास्थ्यकर्मी इस खतरे से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े होते हैं, इसलिए यह टीकाकरण उनकी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। चिकित्साकर्मियों को अभियान के तहत टीकाकरण की तीन खुराकें निर्धारित समयानुसार दी जाएंगी।
जनजागरूकता भी होगी अभियान का हिस्सा
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों को हेपेटाइटिस के लक्षण, रोकथाम, परीक्षण व उपचार की जानकारी भी दी जाएगी। प्रशिक्षण और जागरूकता से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि न केवल वे स्वयं सुरक्षित रहें, बल्कि रोगियों को भी सटीक जानकारी दे सकें। यह पहल स्वास्थ्य विभाग की रोग नियंत्रण और कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। Hanumangarh News