PM Rashtriya Bal Puraskar: वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित

PM Rashtriya Bal Puraskar
PM Rashtriya Bal Puraskar: वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित

Vaibhav Suryavanshi Honoured: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से तेज़ी से पहचान बना रहे बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। बीते एक वर्ष के दौरान वैभव ने विभिन्न प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश और विदेश के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी निरंतर सफलता और असाधारण प्रतिभा को देखते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना गया। PM Rashtriya Bal Puraskar

सम्मान समारोह के चलते वैभव इन दिनों राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं। इसी कारण वह रांची में आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार टीम का हिस्सा नहीं बन सके। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले ही मैच में वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 190 रन की यादगार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के लगाए, जिससे उनकी आक्रामक शैली की खूब सराहना हुई।

वर्ष 2025 वैभव सूर्यवंशी के करियर के लिए बेहद खास साबित हुआ

वर्ष 2025 वैभव सूर्यवंशी के करियर के लिए बेहद खास साबित हुआ है। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज़ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। इस सीज़न में खेले गए सात मैचों में उन्होंने कुल 252 रन बनाए। इसके अलावा वैभव ने अंडर-19 एशिया कप और यूथ वनडे प्रतियोगिताओं में भी शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनकी निरंतर प्रगति ने उन्हें देश के सबसे उभरते युवा क्रिकेटरों में शामिल कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर को देश में ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन खेल, वीरता, कला एवं संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार, पर्यावरण और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान की स्मृति में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करने की घोषणा की थी। PM Rashtriya Bal Puraskar