Indian Railways: हिमालय के ऊंचे इलाकों में जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन!

Railway News
Railway News: किसान एक्सप्रेस में दिल्ली जाना हुआ महंगा, ट्रेनों में किराया बढ़ा

Indian Railways News: नई दिल्ली (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी को जम्मू एवं शेष भारत से जोड़ने वाली रेललाइन के बन कर तैयार होने के साथ ही उच्च हिमालयी वातावरण के अनुकूल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी बन कर तैयार है। राजधानी के शकूरबस्ती स्थित यार्ड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के दो रैक तैयार किए जा चुके हैं और एक रैक का ट्रायल भी किया जा चुका है। रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि कश्मीर घाटी के कनेक्टिविटी और प्रगति के लिए एक ऐतिहासिक क्षण आ गया है। Indian Railways

ऊधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल परियोजना का पूरा होना भारतीय रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो कनेक्टिविटी, प्रगति और समावेशिता के एक नए युग को निरूपित करता है। रेल विशेषज्ञों के अनुसार इस ऐतिहासिक मील के पत्थर में अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत इसे और ऊंचा मुकाम देगी जिसे विशेष रूप से क्षेत्र की चुनौतीपूर्ण सर्दियों की स्थिति में निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है। सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने वाले ओवरहीट सुरक्षा सेंसर के साथ पानी के टैंक और जैव-शौचालय टैंकों की ठंड को रोकने के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड, पाइपलाइन को गर्म रखने के लिए विशेष नलसाजी की गई है। Indian Railways

London News: लंदन के सेवादारों का जज्बा कमाल! ये महान काम करके बने दूसरों के लिए मिसाल!