खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda: 6वी गुरुग्राम हाफ मैराथन जो की 11 मई को आयोजित की गई थी। जिसमें 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर व 5 किलोमीटर की दौड़ करवाई गई। इस प्रतिस्पर्धा में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटिन्डू की छात्रा वंशिका ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। Kharkhoda
विजेता छात्र के पिता विनोद कुमार ने बताया कि नौ वर्ष वंशिका ने 5 किलोमीटर की दौड़ मात्र 29 मिनट 17 सेकंड में पुरी की। जो कि इतनी छोटी उम्र में इतनी लंबी दौड़ प्रतियोगिता जीतकर अपने आप में एक गौरव महसूस होता है। शुरुआत से ही खेलकूद मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। लगातार मेहनत करने से वंशिका ने इतनी लंबी दौड़ लगाकर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया। आफ मैराथन में विजेता खिलाड़ियों को गुरुग्राम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। Kharkhoda
यह भी पढ़ें:– Badri Cow Milk Benefits: अमृत से कम नहीं है गाय का दूध, सोचे भी नहीं होंगे ये 6 फायदे