राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में आयोजित हुए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
- तहसील प्रशासन के नेतृत्व में कैराना में छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर एवं क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान तहसील प्रशासन के नेतृत्व में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।
रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उत्सव नगर एवं क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक इण्टर कॉलिज के छात्रों एवं अध्यापकों के द्वारा तहसीलदार अर्जुन चौहान के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र मतदान के महत्व को दर्शाते हुए स्लोगन लिखे पोस्टर अपने हाथों में थामे हुए थे। छात्र नारे गगनचुंबी नारे लगाकर लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित कर रहे थे। लिए प्रेरित करने सम्बन्धी नारे भी लगा रहे थे। रैली का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार अर्जुन चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला है। लोकतंत्र की परिपक्वता के लिए मतदाता की विश्लेषण क्षमता का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है।
उसे अपने मत के इस्तेमाल को लेकर निष्पक्ष, ईमानदार, पारदर्शी व जागरूक होना होगा। विश्व के किसी भी लोकतंत्र की सफलता उसके जागरूक मतदाता के ऊपर निर्भर करती है। उन्होंने मतदाता को प्रत्येक परिस्थिति में मतदान के उत्सव में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। इसके अलावा, तहसील प्रशासन के निर्देश पर कस्बे के विजयसिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान के संकल्प हेतु मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जबकि ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला में स्थित चौधरी मानसिंह राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलिज में छात्राओं ने रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– स्वस्थ महिला, सशक्त समाज की नींव- डॉ वीणा कठपालिया














