एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर सम्भलहेड़ा चौकी के समीप नहर पुल के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया

Mirapur News
Mirapur News: एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर सम्भलहेड़ा चौकी के समीप नहर पुल के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया

मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र की सम्भलहेड़ा चौकी के समीप नहर पुल के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की डिक्की एवं सभी आवश्यक कागजातों की गहनता से जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने, गति नियंत्रण में रखने तथा सभी आवश्यक कागजात दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। खास तौर पर एक बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की विशेष नजर रही। Mirapur News

चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे एसआई मोहित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए यह अभियान चलाया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे अभियान सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक होते हैं।

अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और उनके सामान की तलाशी भी ली, हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। वाहन जांच अभियान में एसआई मोहित कुमार, एसआई शिवनंदन, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– यमुना में डूबी महिला के शव की शिनाख्त नही