हमसे जुड़े

Follow us

14.9 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home देश ताजा बर्फबारी...

    ताजा बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही बंद, कई वाहन फंसे

    Atal-Tunnel-Rohtang-snowfall

    शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में सुबह से हो रही बर्फबारी से अटल रोहतांग टनल पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। उसमें कई वाहन फंस गए हैं। शिमला जिले के कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर में बुधवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई। कुफरी में नेशनल हाईवे खुला है लेकिन नारकंडा में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वाहनों को वाया बसंतपुर भेजा जा रहा है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में भी करीब एक माह बाद मौसम ने करवट ली है। रोहतांग के साथ ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है। बुधवार सुबह से ही कुल्लू व लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हो रही है।

    घाटी में मौसम पांच फरवरी तक खराब रहेगा

    पहाड़ों पर बर्फबारी होने से घाटी में ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है जिससे कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। प्रशासन ने आगामी तीन दिनों तक खराब मौसम को देखते हुए पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ों की ओर न जाने की हिदायत दी है। प्रशासन व पुलिस के द्वारा इसको लेकर बकायदा एडवाइजरी भी जारी की गई है। पुलिस ने सैलानियों को पर्यटन स्थल सोलंगनाला में ही रोक दिया है और पांच फरवरी तक पर्यटक अटल टनल रोहतांग नहीं जा सकेंगे। घाटी में मौसम पांच फरवरी तक खराब रहेगा। अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद होने से पर्यटक अब नॉर्थ पोर्टल में बर्फ का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में चल रहे स्नो फेस्टिवल में भी फिलहाल पर्यटक नहीं पहुंच पाएंगे।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।