नियमों का उल्लंघन करने वालों के वाहन जब्त और लाइसेंस रद्द किए जाएं: वर्मा

Anurag Verma
मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने बैठक के दौरान आधुनिक यंत्रों के प्रयोग पर दिया जोर

मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने बैठक के दौरान आधुनिक यंत्रों के प्रयोग पर दिया जोर

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। सड़क यातायात के दौरान राज्य निवासियों की जान की सुरक्षा को सबसे अधिक प्रमुखता देते
हुए पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने सड़क नियमों की सख्ती से पालना और इनको लागू करने के लिए आधुनिक यंत्रों के प्रयोग पर जोर दिया है। वर्मा ने सोमवार को यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में सड़क सुरक्षा पर बनी उच्चतम न्यायालय की समिति की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा इस सम्बन्धित स्पष्ट हिदायतें हैं कि राज्य के लोगों की जान की सुरक्षा सबसे प्रमुख प्राथमिकता है और इसलिए सड़क नियमों की सख्ती से पालना सबसे जरुरी है। Anurag Verma

उन्होंने आज परिवहन और गृह विभाग के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर नियमों की पालना के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक यंत्रों की तुरंत खरीद करने के लिए भी कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, रेड लाइट का उल्लंघन, वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग, बिना हेलमट और सीट बेल्ट से वाहन चलाना आदि उल्लंघनाएँ जिनका सीधा मानव जीवन से सम्बन्ध है, पर पूर्ण सख्ती से चैकिंग की जाए और इनके उल्लंघन के दोषियों को कानून मुताबिक सख़्त सजाएं दीं जाएँ। वाहन जब्त करने और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने से भी गुरेज न किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से खूनदान, पौधे लगाने, स्कूली बच्चों को पढ़ाने की सेवाएं भी ली जा रही हैं। Anurag Verma

बैठक में सड़क सुरक्षा के बारे लीड एजेंसी के डायरेक्टर जनरल आर. वेंकट रत्नम, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वी.पी. सिंह, प्रमुख सचिव वित्त ए.के. सिन्हा, सचिव गृह गुरकीरत कृपाल सिंह, सचिव लोक निर्माण प्रियांक भारती, सचिव स्कूल शिक्षा के. के. यादव, सचिव परिवहन दिलराज सिंह, ए.डी.जी.पी. (ट्रैफिक) ए.एस. राए, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मोनीश कुमार, डॉयरेक्टर मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान डॉ. अविनाश कुमार, ट्रैफिक सलाहकार डॉ.
नवदीप असीजा के अलावा एन.एच.ए. आई के प्रतिनिधि और समिति सदस्य उपस्थित थे। Anurag Verma

यह भी पढ़ें:– शिक्षकों को राष्ट्रीय अध्यापक दिवस की बधाई : बैंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here