नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Traffic Challan: पिछले काफी दिनों से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटर चलाने पर वाहनों का चालान काटा गया हैं, ऐसे में सवाल ये उठता हैं कि आखिर चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटर चलाने पर किस तरह का चालान काटा जाता हैं, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती हैं, या फिर नहीं? तो आपको ज्यादा दिमाग पर जोर देने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि हम अपने इस लेख में विस्तार से आपको इस मुद्दे के बारे में बताएंगे।
क्या है नियम | Traffic Challan
क्या Motor Vehicle Act में चप्पल पहन कर ड्राइव करने पर चालान कटने का कोई प्रावधान है? इस सवाल का जवाब आपको इसलिए भी पता होना चाहिए ताकि अगर आपको चप्पल पहनकर ड्राइव करने पर पुलिस चेकिंग के दौरान रोकती है तो आपको इसके बारे में पता हो।
ऑफिस ऑफ नितिन गडकरी के ऑफिशियल X अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट किया गया है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि चप्पल पहनने पर चालान कटेगा या फिर नहीं। इस पोस्ट के मुताबिक मोटर व्हीकल एक्ट में चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर किसी तरह के चालान कटने का प्रावधान नहीं है। Traffic Challan
इसके साथ ही अगर आप लुंगी बनियान में बाइक राइड करते हैं या फिर हाफ शर्ट पहनकर तो भी ट्रैफिक पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती है। इसके आलाव कार का शीशा गंदा होने और गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने पर पुलिस आपका कोई चालान नहीं काटती है तो आप इस बात की शिकायत कर सकते हैं।
चप्पल पहनकर वाहन चलाने से हो सकता है नुकसान | Traffic Challan
दरअसल चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटर चलाने की मनाही सुरक्षा कारणों से की जाती हैं, इसके कई मुख्य कारण ये भी हैं। जैसे:-
ग्रिप और नियंत्रण में कमी: चप्पल या सैंडल में आमतौर पर आपके पैरों का ग्रिप कम होता हैं, इससे बाइक या स्कूटर के ब्रेक या गियर को ठीक से नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता हैं, अगर अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत पड़ें, तो चप्पल पहनने से आपके पांव फिसल सकते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती हैं।
पैरों की सुरक्षा: चप्पल पहनकर वाहन चलाते समय आपके पैर अधिक एक्सपोज होते हैं, इसलिए इस दौरान किसी दुर्घटना या अचानक गिरने की स्थिति में आपके पैर चोटिल हो सकते है, लेकिन जूते पहनने से आपके पैरों को अधिक सुरक्षा मिलती हैं।
फिसलने का खतरा:- अगर सड़क गीली या फिसलन वाली हो, तो चप्पल पहनकर स्कूटर या बाइक चलाने से पैर आसानी से फिसल सकते हैं, जिससे आप संतुलन खो सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इन कारणों से जब भी बाइक या स्कूटर चलाएं, तो हमेशा सुरक्षित जूते पहनें जो आपके पैरों को पर्याप्त ग्रिप और सुरक्षा प्रदान करें।
यह भी पढ़ें:– सुरक्षा और स्वच्छता के साथ संपन्न हुआ कावड़ महोत्सव: नगर आयुक्त