Rohan Bopanna Retirement Update: नई दिल्ली। भारतीय टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने शनिवार को अपने लंबे और उल्लेखनीय करियर को विराम देने की घोषणा की। लगभग बीस वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले बोपन्ना के संन्यास को लेकर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियाँ नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी। Rohan Bopanna Retirement
उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से सामाजिक मंच ‘एक्स’ पर साझा संदेश में लिखा गया कि बोपन्ना ने अपने करियर में पुरुष युगल और मिश्रित युगल में दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर भारतीय टेनिस को नई पहचान दी। इसके साथ ही वे सबसे उम्रदराज पुरुष ग्रैंड स्लैम चैंपियन और पुरुष युगल में विश्व नंबर-1 रैंकिंग पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। राधाकृष्णन ने कहा कि बोपन्ना की मेहनत, अनुशासन और निरंतरता आने वाली पीढ़ियों को आगे बढ़ने की हिम्मत देती रहेगी।
रोहन बोपन्ना ने भी अपने संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक संदेश पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि टेनिस उनके लिए मात्र खेल नहीं, बल्कि जीवन का आधार रहा। कुर्ग जैसे छोटे शहर से शुरुआत कर अंतरराष्ट्रीय ख्याति तक पहुंचने का सफर उनके लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने कठिन परिस्थितियों में अभ्यास किया, अपनी फिटनेस को मजबूत किया और बड़े मंच तक पहुँचने के लिए पूरा समर्पण दिखाया।
उन्होंने अपने माता-पिता, परिवार, कोचों, साथी खिलाड़ियों, ट्रेनरों और मैनेजमेंट टीम का कृतज्ञता के साथ धन्यवाद किया। बोपन्ना ने 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन (डबल्स) और 2017 में फ्रेंच ओपन (मिक्स्ड डबल्स) का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। इसके अलावा उन्होंने डेविस कप और ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। पेरिस मास्टर्स 1000 में उन्होंने अपना अंतिम पेशेवर मैच खेला था। 45 वर्षीय बोपन्ना ने 43 की उम्र में विश्व नंबर-1 रैंकिंग हासिल कर यह सिद्ध किया कि उम्र कभी भी प्रतिभा और लगन की राह में बाधा नहीं बनती। Rohan Bopanna Retirement















