उपराष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली (एजेंसी)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देश की सुरक्षा और समृद्धि का मूल मंत्र है। नायडू ने मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री की 56वीं पुण्यतिथि पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि उनके आदर्शों को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नायडू ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। ‘जय जवान, जय किसान’ का उनका नारा, देश की सुरक्षा और समृद्धि का मंत्र है। उनके आदर्शों और आचरण का अनुसरण करना ही, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विनम्र श्रद्धांजलि।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here