Vice Presidential Election 2025: नई दिल्ली। देश में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच “इंडिया गठबंधन” के प्रत्याशी तथा उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने मतदान के दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही क्रॉस-वोटिंग संबंधी चर्चाओं को अस्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें अपने गठबंधन की जीत पर पूर्ण विश्वास है। रेड्डी का कहना था कि वे केवल जनप्रतिनिधियों की अंतरात्मा को जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं, किसी प्रकार की क्रॉस-वोटिंग की बात उन्होंने कभी नहीं की। Vice Presidential Election Result
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में दृढ़ विश्वास व्यक्त किया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में दृढ़ विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा हेतु विभिन्न दल एकजुट हो रहे हैं और यही सुनिश्चित करेगा कि विपक्षी गठबंधन का उम्मीदवार विजयी हो। वहीं शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष नहीं है, बल्कि संविधान पर आस्था रखने वालों और उससे भटकने वालों के बीच है। उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे रेड्डी के पक्ष में मतदान करें।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सुदर्शन रेड्डी को निष्पक्ष और संवैधानिक मूल्यों का समर्थक बताते हुए कहा कि वे वास्तव में “राष्ट्र के उम्मीदवार” हैं। दूसरी ओर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने विश्वास जताया कि एनडीए का उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना और सशक्त होगी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कहा कि एनडीए की जीत सुनिश्चित है और उनके प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति बनेंगे। वहीं रालोद सांसद राजकुमार सांगवान ने भी दावा किया कि विपक्ष केवल हताशा में बयानबाज़ी कर रहा है, जबकि एनडीए उम्मीदवार बड़े अंतर से विजयी होंगे। Vice Presidential Election Result















