हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More

    India Vice Presidential Election 2025: भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां तेज़, रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

    election commission curb in delhi assembly elections - Sach Kahoon news
    Sanketik Photo

    India Vice Presidential Election 2025: नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए मुख्य रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक पत्र में आयोग ने इसकी जानकारी दी। EC Latest News

    निर्वाचन आयोग ने अपने बयान में स्पष्ट किया, “अनुच्छेद 324 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग को उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन का अधिदेश प्राप्त है। यह निर्वाचन राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम, 1952 तथा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति निर्वाचन नियम, 1974 के प्रावधानों के अनुसार संपन्न कराया जाएगा।” आयोग ने बताया कि अधिनियम की धारा 3 के तहत, केंद्र सरकार से परामर्श कर नई दिल्ली स्थित कार्यालय से चुनाव कराने हेतु रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही एक से अधिक सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त किए जा सकते हैं।

    राज्यसभा महासचिव बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी

    निर्वाचन आयोग ने परंपरा के अनुरूप बताया कि लोकसभा और राज्यसभा के महासचिवों को बारी-बारी से रिटर्निंग अधिकारी बनाया जाता है। चूंकि पिछली बार लोकसभा महासचिव को यह दायित्व सौंपा गया था, इस बार राज्यसभा के महासचिव को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्यसभा सचिवालय की संयुक्त सचिव गरिमा जैन और निदेशक विजय कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। आवश्यक राजपत्र अधिसूचना अलग से जारी की जा रही है, जिसकी जानकारी जल्द सार्वजनिक की जाएगी।

    भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीते सोमवार को स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंगलवार को स्वीकार कर लिया। अब भारत को जल्द ही एक नए उपराष्ट्रपति की आवश्यकता होगी, जिसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। EC Latest News

    PM Narendra Modi Maldives visit: मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुइज्जू ने कुछ इस तरह स…