मोहाली में बिस्किट चोरी के आरोप में पांच नाबालिगों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

Mohali
Mohali मोहाली में बिस्किट चोरी के आरोप में पांच नाबालिगों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

मोहाली (एजेंसी)। पंजाब के मोहाली में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां दो दिन पहले पांच नाबालिग लड़कों को बिस्किट चोरी के आरोप में दुकानदार और स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पिटाई की और इतना ही नहीं, आरोपियों ने बच्चों को सड़क पर मुर्गा बनाया और पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पुलिस को इस घटना का वीडियो सोमवार को मिला और नाबालिगों पीड़ितों के परिजनों ने भी पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करायी है। वीडियो में बच्चे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन भीड़ उन्हें बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रही है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

यह घटना जीरकपुर स्थित वीआईपी रोड की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार, गांव भुड्डा साहिब के 15 से 17 आयु वर्ग के पांच लड़के वीआईपी रोड पर पहुंचे थे। उनके परिजन भी पास में काम कर रहे थे। इस दौरान बच्चों ने एक दुकान से बिस्किट का पैकेट उठाकर खा लिया। इसी बात पर दुकानदार और अन्य लोग भड़क गए। जीरकपुर थाने के थाना अधिकारी सतविंदर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और अभद्रता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना पर पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने जांच अधिकारी को 27 दिसंबर सुबह 11 बजे रिपोर्ट सहित तलब किया है। आयोग ने इसे नाबालिगों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया है।