अवैध रूप से हरे वृक्षों के कटान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

Bulandshahr News
एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि इस तरह का कोई वीडियो उनकी संज्ञान में नहीं आया है, जानकारी होने पर जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सरकार द्वारा चलाए गए वन महोत्सव को पलीता दिखाने का काम कर रहे है लकड़ी माफिया

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। जहां एक और देश व प्रदेश की सरकार (Sarkar) लगातार बीते कई वर्षों से वन महोत्सव के जरिए लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करते हुए करोड़ों रुपए खर्च कर पौधे लगाने का काम कर रही है। वहीं नगर-क्षेत्र में लगातार वन व पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से लकड़ी माफिया अवैध रूप से हरे वृक्षों का कटान करने से बाज नहीं आ रहे। Bulandshahr News

सोमवार को अवैध रूप से हरे वृक्षों का कटान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो तहसील क्षेत्र के ग्राम रानापुर का बताया जा रहा है। वहीं वीडियो में हरे वृक्षों के कटान के बाद युवक मिट्टी से गड्ढों को भर्ता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात्रि लकड़ी माफियाओं ने रानापुर स्थित एक आम के बाग से दर्जनों हरे आम के वृक्षों का अवैध रूप से कटान किया है। Bulandshahr News

लगातार नगर-क्षेत्र में हो रहे हरे वृक्षों के अवैध कटान में वन विभाग व पुलिस कर्मियों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। जबकि लकड़ी माफिया सरकार की वन महोत्सव के जरिए वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ की योजना को भी पलीता दिखाने का काम कर रहे है। वहीं घटना की जानकारी लेने के लिए वन कर्मियों से फोन के माध्यम से वार्ता कर घटना की जानकारी करने का प्रयास किया गया। लेकिन वन कर्मी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें:– चित्तौड़गढ़ के पाण्डोली में पन्नाधाय पैनोरमा का निर्माण शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here