मदरसा मार्किट में विजिलेंस व विद्युत विभाग की छापेमारी, चार दुकानों में पकड़ी चोरी

Kairana News
Kairana News: मदरसा मार्किट में विजिलेंस व विद्युत विभाग की छापेमारी, चार दुकानों में पकड़ी चोरी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर कोतवाली के निकट स्थित मदरसा मार्किट में छापेमार कार्यवाही की है। इस दौरान चार दुकानों में बिजली चोरी होते हुए पाई गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। Kairana News

शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर कोतवाली के निकट स्थित मदरसा मार्किट की दुकानों में छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान मार्किट की चार दुकानों में सीधे बिजली चोरी होते हुए पाई गई। टीम ने वीडियोग्राफी करते हुए बिजली चोरी में इस्तेमाल किये जा रहे केबिल आदि जब्त कर लिये। टीम का नेतृत्व विजिलेंस प्रभारी रोहताश सिंह व 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र देवीमन्दिर कैराना के अवर अभियंता अजय शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

टीम में विजिलेंस जेई मनोज कुमार, आरक्षी प्रवीण कुमार व संविदाकर्मी जावेद, इकबाल, कंवर आदि शामिल रहे। वहीं, जेई अजय शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विजिलेंस टीम के साथ में कोतवाली के निकट स्थित मदरसा मार्किट की दुकानों में छापेमार कार्यवाही की गई है। इस दौरान चार दुकानों में विद्युत चोरी पकड़ी गई है, जिनमें से तीन दुकानों में बिना कनेक्शन के ही बिजली इस्तेमाल की जा रही थी। सभी आरोपियों के विरुद्ध एंटी पावर थेफ्ट थाने में विद्युत अधिनियम की धारा-135 के तहत बिजली चोरी का अभियोग दर्ज कराया गया है। विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान निरन्तर जारी रहेगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– चलती थार गाड़ी की खिड़की से पेशाब करने वाला व गाड़ी चालक काबू