Anil Vij: गब्बर को फिर आया गुस्सा

Anil-Vij
हरियाणा के 372 अधिकारी निलंबित, विज के एक्शन से मचा हड़कंप, जानें क्या है वजह

हिसार (संदीप सिंहमार)। हरियाणा के गृह मंत्री Anil Vij ने रविवार अंबाला से हिसार जाते हुए सदर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया और वहां विभिन्न कमियां और खामियां पाए जाने पर थाना प्रभारी (एसएचओ) समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित (five policemen suspended) करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान निलंबित किए गए कर्मचारियों में एसएचओ सब-इंस्पेक्टर बलवान सिंह, हैड-कांस्टेबल संदीप व रामनिवास, कांस्टेबल कुलदीप कुमार और रमन शामिल हैं।

क्या है मामला | Anil Vij

विज ने औचक निरीक्षण के बाद पत्रकारों को बताया कि पुलिस थाने में बहुत प्रकार की खामियां मिली हैं और किसी भी सीट पर लोगों का काम नहीं हो रहा है क्योंकि इन सीटों पर कई महीनों व सप्ताहों से लोगों के दस्तावेज लंबित चल रहे हैं। इसलिए आज मैंने पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जींद पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए कि थाने में आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनें और उनका समाधान करें।

सरकारी अस्पतालों में भी मिलेगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा| Anil Vij

उन्होंने कहा कि पासपोर्ट की वेरिफिकेशन की सीट से कई लोगों के आवेदन मिलें हैं जिन पर संबंधित पुलिस कर्मी ने कार्यवाही नहीं की गई है, उसे निलंबित किया गया है। इसी प्रकार, आॅनलाईन टीटीएनएस में मुकदमा न दर्ज करने पर एक पुलिसकर्मी, मुख्यमंत्री बीमा योजना से संबंधित खेतों में कार्य के दौरान मृत्यु होने के संबंध में बीमा को लेकर मार्किट कमेटी से एक आवेदन के की रिपोर्ट लंबित थी उस पुलिसकर्मी,और एक मुंशी और पुलिस थाने के एसएचओ को लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है।

गृह मंत्री अनिल विज ने सेक्टर 14 में स्थित एक निजी अस्पताल सर्वेश के लोकार्पण समारोह में बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अब सरकारी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी देने जा रही है। इस दिशा में लगातार काम जारी है। उन्होंने कहा कि रोहतक मेडिकल कॉलेज व चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट व अन्य गंभीर मरीजों की संख्या भरी हुई है ऐसी स्थिति में सभी नागरिक अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए एक निजी कंपनी को सर्वे करने के काम में लगाया गया है कि इस काम को कितने वर्षों में किस आधार पर पूरा कर सकते हैं ताकि प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ मिल सके।

कांग्रेस सपने लेती है लेने दे

कर्नाटक विधानसभा में हुई कांग्रेस की जीत के विषय के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘देखिए कांग्रेस सपने लेती है लेने दे’ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आज हिंदुस्तान की राजनीति बदल चुकी है। हिंदुस्तान आज आगे बढ़ना चाहता है और आगे बढ़ने का मंत्र केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के पास है।

बाजरा, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में मददगार

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को कहा कि बाजरा, गेहूं और चावल की तुलना में कम कार्बन अपशिष्ट के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में मदद करता है। दलाल ने देहरादून में ‘श्री अन्न महोत्सव 2023’ के विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आज कहा, ‘जलवायु परिवर्तन, भोजन, पोषण, चारा और आजीविका तथा गरीबी के खिलाफ हमारी लड़ाई में बाजरा से अपार संभावनाएं हैं। यह गेहूं और चावल की तुलना में कम कार्बन अपशिष्ट के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में मदद करता है।

उन्होंने कहा कि आज विश्व जब ‘इंटरनेशनल मिलेट इयर’ मना रहा है, तो भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है। इसी दिशा में उत्तराखंड सरकार की यह पहल ‘श्री अन्न महोत्सव 2023’ सराहनीय एवम् प्रशंसनीय कदम है। दलाल ने कहा कि पैदावार के लिए भारी मात्रा में केमिकल इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन अन्न ऐसी हर समस्या का भी समाधान देते हैं। ज्यादातर मिलेट्स को उगाना आसान होता है जैसे इसमें खर्च भी बहुत कम होता है, और दूसरी फसलों की तुलना में ये जल्दी तैयार भी हो जाता है। इनमें पोषण तो ज्यादा होता ही है, साथ ही स्वाद में भी विशिष्ट होते हैं। आज की फिटनेस पसंद युवा पीढ़ी अन्न को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2018-19 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत राज्य में पोषक – अनाज (बाजरा) को बढ़ावा दे रही है। बाजरा हरियाणा में लगभग 10 लाख एकड़ से 12 लाख एकड़ में उगाया जाता है, जिसकी अनुमानित उपज 800 किलोग्राम / एकड़ तथा उत्पादन 12 लाख टन होता है और अब लोगों ने इसे अपने आहार में लेना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:– सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान छाए