पर्वतारोही नीतीश दहिया के नाम किया जाए गांव का सभागार

खरखौदा। (सच कहूं/हेमंत कुमार)। जीवन रक्षक फाउंडेशन के सैकड़ों युवाओं ने मंडल अधिकारी ज्योति मित्तल को ज्ञापन सौंपा उन्होंने पर्वतारोही क्रांतिकारी विचार रखने वाले युवा समाजसेवी शहीद नितिन भैया को 26 जनवरी के अवसर पर उपमंडल प्रशासन की तरफ से सरकारी व निजी स्कूलों में शहीद क्रांतिकारी पर्वतारोही नीतीश भैया जी की जीवनी पर प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए गांव के सभागार भवन को नीतीश के नाम किया जाए वह उनके सम्मान में आयोजित समारोह में हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने उनके परिवार को जो धनराशि देने की घोषणा की थी।

वह दिलवाने स्कूलों में उनके चित्र छपवाने जैसे अनेक मांगे रखी युवा ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि क्रांतिकारी पर्वतारोही नीतीश भैया के जीवन का भी स्वपन राय के क्षेत्र के युवा केवल देश भक्ति का नशा करें शहीद क्रांतिकारी पर्वतारोही नीतीश दहिया ने महज 23 साल की उम्र में ही अपने जीवन के 8 साल सामाजिक कार्यों में लगा दिए थे इतनी छोटी सी उम्र में ही वे इतनी ऊंची चोटी पर चढ़कर उन्होंने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया था आज उनकी यादें हमें अपने जीवन में ग्रहण करनी चाहिए ।ज्ञापन देने के उपरांत उपमंडल अधिकारी ज्योति मित्तल ने पर्वतारोही नीतीश दहिया के परिवार को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने के लिए उनकी तरफ से आला अधिकारियों को मांग भिजवाई गई है ।मैं खुद इसके लिए प्रयासरत हूं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।