गांव सच्चा खेड़ा को मिली 5 करोड़ 25 लाख की विकास सौगात
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि वर्तमान सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्गों के लिए समान विकास कार्य कर रही है। नरवाना विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक को चिकित्सा, शिक्षा और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। Narwana News
बेदी ने गांव सच्चा खेड़ा में लगभग 5 करोड़ 25 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की। इनमें 2.70 करोड़ रुपये सच्चा खेड़ा से दबलैन व मंगलपुर तक सड़कों के विस्तारीकरण, 1.51 करोड़ रुपये गांव के विभिन्न विकास कार्यों, और 88 लाख रुपये उपस्वास्थ्य केंद्र व चौपालों के निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए।उन्होंने कहा कि नरवाना क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में शामिल होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ईमानदार नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति की राह पर है। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री का पगड़ी, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। Narwana News
यह भी पढ़ें:– संदीप पाराशर बने ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष