ग्रामीण को गम्भीर हालत के चलते चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए किया रेफर
- घायल के पुत्र ने पिता-पुत्रों समेत कई लोगो के विरुद्ध पुलिस को दी घटना की तहरीर
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बाइक से पटाखा छोड़ने का विरोध करने पर कुछ लोगो ने ग्रामीण पर घर में घुसकर लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के हमले में ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। घायल ग्रामीण के पुत्र ने पिता-पुत्रों समेत सात लोगो के विरुद्ध घटना की तहरीर दी है। Kairana News
क्षेत्र के गांव रामड़ा निवासी विशाल ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि सोमवार प्रातः करीब नौ बजे उसके घर पर हवन हो रहा था। वह अपने परिवार के लोगो के साथ में हवन-पूजन में बैठा था। इसी दौरान गांव का ही वंश उर्फ वंशु नामक युवक बाइक पर सवार होकर उसके घर के सामने पहुंचा। आरोप है कि युवक ने स्टंटबाजी करते हुए बाइक से पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए। जब उसने ऐसा करने का विरोध किया तो आरोपी युवक उसके साथ में गाली-गलौच व मारपीट पर उतारू हो गया। आसपास के लोगो के बीच-बचाव करने पर युवक देख लेने की धमकी देता हुआ मौके से चला गया। आरोप है कि शाम करीब आठ बजे आरोपी युवक व करीब आधा दर्जन लोग लाठी-डंडों, धारदार हथियारों व तमंचों से लैस होकर उसके घर में घुस आये। Kairana News
आरोपियों ने आते ही घर में मौजूद उसके पिता कंवरपाल पर हाथों में लिए हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के हमले में उसका पिता गम्भीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर एकत्र हो गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आरोपियों के हमले में उसके पिता के सिर, चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर गम्भीर चोटें आई है। घायल पिता को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित युवक ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
सदमे से घायल ग्रामीण की माँ की अचानक मौत | Kairana News
गांव रामड़ा में आरोपियों के हमले में घायल हुए ग्रामीण कंवरपाल की माँ सुनहेरी देवी(85) की सोमवार की रात्रि में ही अचानक मौत हो गई। बताया गया है कि आरोपियों के हमले में घायल हुए कंवरपाल की माँ को गहरा सदमा पहुंच गया, जिसे वह सहन नही कर पाई। नतीजन, रात्रि में ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा में अवैध गर्भपात पर कसी नकेल