जर्जर लाइन को बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने की अधिशासी अभियंता स्याना से मांग

Bulandshahr News

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। बी बी नगर क्षेत्र के सैदपुर बिजली घर के शेरपुर फीडर की जर्जर (Jarjar) लाइन का है जहां आए दिन लोग घटना का शिकार होकर घायल व मौत के आगोश में समा रहे हैं, ब्लॉक बीबी नगर क्षेत्र के सैदपुर बिजली घर के शेरपुर फीडर की जंगल वाली 11000 की मेन लाइन लगभग 60 वर्ष पुरानी है जो सैदपुर, परतापुर सलामत नगर गंगावली वाली ताजपुर, आदि गांव से होकर गुजरती है जो अब बहुत बुरी जर्जर स्थिति में है

जिससे पिछले कुछ वर्षों में लाइन से होने वाली घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है लाइन के तार टूटने व नीचे होने की वजह से किसानों (Farmers) के वाहन चपेट में आने लगभग एक दर्जन के करीब लोगों की मृत्यु हो चुकी है, इसी लाइन से पूर्व में किसानों की हजारों बीघा गेहूं में गन्ने की फसल नष्ट हो चुकी है इस जर्जर लाइन की पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन वही ढाक के तीन पात, समाजवादी पार्टी मूसा चौहान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अधिशासी अभियंता स्याना को शिकायती पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें:– मिट्टी के डंपर में टकराई स्कारपियो, गाड़ी चालक की दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here