विकास कार्य में हो रही लापरवाही व धांधली को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष

ग्रामीणों ने गाँव में हो रही गली निर्माण में धांधली का लगाया आरोप

रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। सांपला नगर पालिका के वार्ड 15 में लोगों ने हो रहे विकास कार्यो में लापरवाही व धांधली करने का ठेकेदार पर आरोप लगाया है। लोगों ने जब विकास कार्यो में घटिया साम्रगी लगाने का विरोध किया तो ठेकेदार ने लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और बीच में ही काम रोक दिया। लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम व नगर पालिका चेयरमैन को भी की है। लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं होने की बात कही रही है, Rohtak News

ग्रामीण बोले, लिपा पोती कर बनाई जा रही गलियां

वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार द्वारा मनमानी कर विकास कार्यो में घटिया साम्रगी का इस्तेमाल किया जा रहा है। गलियों का लेबल सही प्रकार से नहीं डाला जा रहा है। लोग जब ठेकेदार को लेबल सही करने को बोलते है तो ठेकेदार लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। वार्ड 15 निवासी जयपाल, राजेन्द्र, राज सिंह, संतोष, सुनील, जसबीर, मनीष, राहुल, शीला, विकास, विजय, कृष्ण ने बताया कि ठेकेदार द्वारा गली बनाई जा रही है, जिसमें घटिया साम्रगी के साथ साथ लेबल का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है और इंटर लोक टायलोें के निचे डालने वाला पत्थर भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, सिर्फ विकास के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। वार्डवासियों ने एसडीएम व नगर पालिका चेयरमैन को भी शिकायत की है। Rohtak News

वार्डवासियों ने ठेकेदार द्वारा मनमानी करने की शिकायत दी है। इस बारे में जल्द कारवाई की जाएगी। यदि ठेकेदार के द्वारा किसी प्रकार की कोताही बरती जा रही है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Rohtak News

पूजा इंदौरा, नगर पालिका चेयरमैन

Narendra Modi’s Swearing-in Ceremony: हरियाणा सीएम व राजस्थान सीएम हुए साथ-साथ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here