ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव में सरपंच को वोट न देने का खामियाजा भुगत रहे है
- एसडीओ ने पूरी गली बनाने के दिए थे आदेश
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: पबनावा में सरपंच द्वारा बनाई गई गली पर ग्रामीणों ने पक्षपात के आरोप लगाते हुए इसे राजनीति दुर्भावना से प्रेरित बताया और सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि उन्होंने चुनाव के समय सरपंच के पक्ष में मतदान नहीं किया, जिसका परिणाम आज उन्हें भुगतना पड़ रहा है। मामले में सोमवार को पबनावा गांव के ग्रामीण उपायुक्त कैथल से मिलने जिला सचिवालय कैथल पहुंचे। डीसी से मिलने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि आज गली निर्माण में अनियमितता को लेकर डीसी से मिलने पहुंचे थे। डीसी अपराजिता ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके साथ भेदभाव नहीं होगा और वे पूरे मामले की जांच करवाएगी। Kaithal News
ग्रामीण प्रवीण, सतीश शर्मा, रामपाल, धर्मपाल, सतपाल शर्मा आदि ने बताया कि उनके मकानों के पास गली उखाड़ी गई थी।जिस साइड रिहायश नहीं है उस साइड तो सरपंच ने 30 फीट की गली बना दी लेकिन जो 10 फीट की गली हमारे घरों की ओर लगती है उसे इसी तरह छोड़ दिया। अब यह गली उस गली से नीची हो गई है। गली का ढलान उनके घरों की ओर कर दिया है जिससे पानी उनके घरों के सामने गली में ठहरने लग गया है। मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों को भी हमने गली को दिखाया था।
एसडीओ ने पूरी गली बनाने के दिए थे आदेश | Kaithal News
ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित में शिकायत दी थी। पंचायती राज विभाग के एस. डी.ओ. ने 3 नवम्बर को सरपंच तथा ग्राम सचिव को पत्र जारी कर कहा था कि ग्रामीणों द्वारा दी गई शिकायत सही पाई गई है। इस पूरी गली के ब्लॉक उखाड़ कर दोबारा से बनाया जाए। इसके बावजूद सरपंच ने जानबूझ कर हमारी तरफ की 10 फीट की गली को छोड़ दिया है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की कि मौके उनकी समस्या का समाधान करवाया जाए।
पबनावा के सरपंच कश्मीर सिंह का कहना है कि गली में जहां रिपेयर की जरूरत थी, करवा दिया गया है। मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
यह भी पढ़ें:– वेस्ट यूपी में उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापित किये जाने की मांग















