12 दिन पूर्व पानीपत के अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती मिला था युवक
- दो दिन बाद दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हो गई थी युवक की मौत
- कैराना कोतवाली पहुंचे गांव बसेड़ा के पचास-साठ ग्रामीण, आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करने की मांग
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: खादर क्षेत्र के गांव बसेड़ा के पचास-साठ ग्रामीणों ने कैराना पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने ममेरे व मौसेरे भाइयों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। Kairana News
गुरुवार को खादर क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी सोनू उर्फ शाहनजर करीब पचास-साठ ग्रामीणों के साथ में कैराना कोतवाली पहुंचा। जहां पर उसने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह से मुलाकात की। बताया कि विगत 12 जुलाई को उसे सोशल मीडिया पर संचालित व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपने भतीजे शोयब के घायल अवस्था में सीएचसी कैराना पर भर्ती होने का पता चला। वह परिवार के अन्य लोगो के साथ में सीएचसी पर पहुंचा, लेकिन जानकारी हुई कि शोयब को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके बाद, वह पानीपत के हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां पर उन्हें शोयब गम्भीर हालत में भर्ती मिला। वह गम्भीर रूप से घायल था। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने घायल शोयब को उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी, जिस पर वह घायल युवक को पानीपत के ही एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां से चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। बाद में 14 जुलाई को सफदरजंग हॉस्पिटल में घायल युवक की मौत हो गई। इसके पश्चात, उन्होंने युवक के शव को गांव लाकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। हालांकि बाद में उन्हें जानकारी हुई कि शोयब की हत्या की गई है, जिसमें उसके दो मौसेरे व दो ममेरे भाई शामिल है। Kairana News
आरोपियों में शामिल मृतक युवक के दो मौसेरे भाई गांव मवी के निवासी है, जबकि एक ममेरा भाई पानीपत के गांव घनसोली कुराड़ तथा दूसरा जनपद बागपत के गांव कासिमपुर बराल का निवासी है। आरोप है कि चारों आरोपियों ने रिश्ता कराने के बहाने घर से बुलाकर युवक की हत्या कर दी। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि युवक के कैराना ब्रिज के निकट सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिली थी, जिस पर हलका दारोगा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच भी की थी। बाद में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने उस वक्त किसी भी कानूनी कार्यवाही से इनकार कर दिया था। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Traffic Challan: चप्पल पहनकर चलाई बाइक तो कट जाएगा चालान? जानिए क्या है नियम