कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kandela News: कण्डेला के ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय पर पहुंचकर शिकायती-पत्र दिया है। उन्होंने चार दिन पूर्व घटित मारपीट की घटना में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। सोमवार को गांव कण्डेला के दर्जनों ग्रामीण कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना के कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सीओ अमरदीप मौर्य को एक शिकायती-पत्र सौंपा। Kairana News
बताया कि विगत 08 अगस्त 2024 को एसडीएम के आदेश पर गांव में स्थित तालाब के पानी की निकासी के लिए बीडीओ व ग्राम पंचायत सचिव जेसीबी से खुदाई कराकर सीमेंट के पाइप दबवाने का कार्य कर रहे थे। गांव के ही कुछ लोग उक्त कार्य को देखने के लिए वहां खड़े हुए थे। इसी दौरान गांव शेखूपुरा निवासी करीब दस-बारह लोग लाठी-डंडों से लैस होकर वहां पहुंचे तथा पाइप लाइन को दबने से रोकने लगे। आरोप है कि जब ऐसा करने से मना किया गया तो उन्होंने वहां खड़े लोगो पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। Kairana News
आरोपियों के हमले में मोतीराम, रोहताश, रोशन, मुनेश, बिजेन्द्र, रमेश, गुरदीप, सोनू व विजय निवासीगण कण्डेला को काफी चोटें आई है। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। शिकायती-पत्र में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। इस दौरान मांगा, रोशन, मोतीराम, रमेश, सुरेश, इलमसिंह, मंगल, राहुल, जश्वीर, जयपाल, रोबिन, बिजेन्द्र आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Haryana Metro: खुशखबरी, हरियाणा के ये शहर मेट्रो से जुड़ेंगे, 28 नये स्टेशनों की तैयारी, जानें पूरा प…















