गुमजाल बस स्टैंड पर रोडवेज बस ना रुकने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

Abohar News
संकेतिक धरना लगाकर दी चेतावनी, कहां अगर बस नहीं रुकी तो बड़ा संघर्ष करने को होंगे मजबूर

संकेतिक धरना लगाकर दी चेतावनी, कहां अगर बस नहीं रुकी तो बड़ा संघर्ष करने को होंगे मजबूर

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। अबोहर (Abohar) से श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे पर चलने वाली रोडवेज बसें ना रुकने को लेकर छात्राओं व गांव वासियों में भारी रोष पाया गया। जानकारी देते हुए गांव गुमजाल निवासी विष्णु कुमार व सरिता ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से यहां पर रोडवेज बसें नहीं रुक रही। जिसको लेकर छात्राओं और गांव वासी में भारी रोष पाया गया। जानकारी देते हुए विष्णु कुमार ने बताया कि यहां से करीब दर्जनभर सरकारी स्कूल के बच्चे कलर खेड़ा व मौजगढ़ में पढ़ने के लिए जाते हैं।

और गुमजाल (Gumjal) बस स्टैंड पर स्कूली छात्र करीब एक से डेढ़ घंटा तक बस की वेट करते रहते हैं और रोडवेज बस वहां पर नहीं रुकती जिसके कारण स्कूल के छात्र स्कूल में पढ़ने के लिए लेट हो जाते हैं और पढ़ाई पर भी काफी असर पड़ता है। जिसको लेकर छात्रों और गांव वासियों में रोष पाया गया और आज उन्होंनें रोडवेज बस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए वहां पर संकेतिक धरना लगा दिया। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यहां पर बसें नहीं रुकी तो आने वाले दिनों में बड़ा संघर्ष करने को मजबूर होंगे। इस धरने को देखते हुए कलर खेड़ा चौकी से सुनील कुमार व पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:– Monsoon Update: मॉनसून को लेकर IMD ने जारी किया नया अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here