…जब गांव वालों के विरोध से रुक गया बाल विवाह

Kairana News
सांकेतिक फोटो

समाज की जागरूकता से ही कुरीतियों का होगा खात्मा

कटिहार (एजेंसी)। अशिक्षित समाज ही कुरीतियों को जन्म देता है लेकिन जब वही समाज पढ़-लिख जाए और अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाए तो कुरीतियों के विरोध में खड़ा भी हो जाता है। बिहार के कटिहार जिले में बारसोई अनुमंडल के आजमनगर थाना क्षेत्र में जब पंद्रह साल की एक बच्ची को सिर का बोझ समझकर बाल विवाह की भट्टी में झोंकने की कोशिश उसके मां-बाप ही करने लगे तब कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन (केएससीएफ) की पहल और बारसोई अनुमंडल प्रशासन के सहयोग तथा पंचायत की मुखिया एवं पुलिस प्रशासन की तत्परता से यह विवाह नहीं होने दिया गया। इस पूरे प्रकरण का सबसे मजबूत पक्ष यह रहा कि उस बच्ची के गांव के लोग ही अड़ गए कि वे बाल विवाह नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें:– बुढ़ापा पेंशन बढ़ाना बुजुर्गों के लिए एक सम्मानजनक उपहार

15 साल की लड़की की 16 साल के लड़के के साथ हो रही थी शादी

बारसोई के अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडेय ने गुरुवार को यहां बताया कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के एक कार्यकर्ता ने उन्हें सूचना दी कि आजमनगर थाना क्षेत्र के सालमारी ओपी इलाके के नपरंगा गांव में 15 साल की एक लड़की का विवाह 16 साल के लड़के के साथ कराई जा रही है। उन्होंने मलिकपुर पंचायत की मुखिया साहेदा खातून और सालमारी ओपी अध्यक्ष से जांच करवाकर मामले को सत्यापित कराया।

इसके बाद थाना को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए बाल विवाह रुकवाने का आदेश दिया। पांडेय ने बताया कि प्रशासनिक हस्तक्षेप और बाल विवाह के दुष्परिणामों को समझाने के बाद बाल विवाह रुक पाया। साथ ही भविष्य में बाल विवाह नहीं करने के लिए दोनों पक्षों से दस-दस हजार रुपये का बंध-पत्र (बॉन्ड पेपर) भी लिया गया।

गांव वालों के समझाने पर मानी लड़की की मां

लड़की की मां का कहना था, ‘वह गरीब लोग हैं और रिश्तेदारी में ही विवाह कर रहे हैं। आप लोग इसे हो जाने दीजिए। इस पर गांव वालों ने लड़की की मां को समझाया कि जब तक लड़की 18 साल की न हो जाए तब तक उसकी शादी न करें। 18 साल की होने पर हम सब चंदा देंगे और पूरा गांव अच्छे से उनकी बेटी की शादी करेगा। गांव के मुखिया ने भी लड़की की मां को समझाने की कोशिश की।’ इस तरह एक मासूम बच्ची ‘बालिका वधु’ बनने से बच गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।