
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Eye Donation: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां की पावन प्रेरणा से साध संगत लगातार मानवता भलाई कार्यों की नई-नई मिसालें कायम कर रही है। इन्हीं प्रेरणाओं की रोशनी में पिहोवा शहर की पूजा कॉलोनी निवासी माता स्वर्गीय विमला देवी चहल ने अपने मरणोपरांत नेत्रदान कर इंसानियत की राह को रोशन किया। Pehowa
माता विमला देवी का परिवार पहले भी समाज सेवा और मानवता की भलाई में अग्रणी रहा है। उनका छोटा बेटा नरेंद्र चहल, जो इटली में निवास करते हैं, ने कुछ समय पहले जीते-जी अपना एक गुर्दा दान कर दिया था। यह कदम समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा और अब उनकी माता द्वारा किए गए नेत्रदान ने इस परिवार को मानवता की सच्ची मिसाल बना दिया है। स्वर्गीय माता विमला देवी अपने पीछे तीन बेटे छोड़ गई हैं। बड़ा बेटा राजेश चहल छोटा बेटा बिट्टू चहल और सबसे छोटा बेटा नरेंद्र चहल जो विदेश इटली में रहता है। Pehowa
इस अवसर पर स्वर्गीय माता विमला देवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचेl शहर के अनेकों गणमान्य लोगों ने कहा कि यह कार्य पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां की ही पावन प्रेरणा का परिणाम है, जिसके चलते आज लाखों लोग मानवता भलाई कार्यों में तन-मन-धन से जुड़ रहे हैं। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा वह पूज्य गुरु जी का कोटि-कोटि धन्यवाद किया।
गणमान्य लोगों के विचार | Pehowa
राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विकास गर्ग ने कहा –
“ऐसे परिवार बहुत दुर्लभ होते हैं जो अपने जीवनकाल में भी समाज सेवा करें और मृत्यु के बाद भी मानवता की राह रोशन करें। माता विमला देवी का नेत्रदान और उनके बेटे का जीते-जी गुर्दा दान पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। यह सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन प्रेरणा का ही फल है।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र बाखली ने भी भावुक शब्दों में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा –
“स्वर्गीय माता विमला देवी का यह कार्य आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देगा। पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं ने हर परिवार को समाज सेवा की राह दिखाई है। विमला देवी जी और उनके बेटे ने साबित किया है कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है।
परिवार के विचार:
बड़े बेटे राजेश चहल ने अपनी मां को याद करते हुए कहा –
“मां का जीवन हमेशा दूसरों की भलाई के लिए समर्पित रहा। हम गर्व महसूस करते हैं कि उन्होंने मृत्यु के बाद भी अपनी आंखें दान कर किसी अंधेरे जीवन में रोशनी भर दी। यह सब पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा का ही नतीजा है, जिन्होंने हमें सेवा और इंसानियत की राह दिखाई।”
छोटे बेटे नरेंद्र चहल ने भावुक होते हुए कहा की मुझे गर्व है कि मेरा परिवार डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा पर चलते हुए समाज की भलाई में योगदान दे रहा है। मैंने जीते-जी गुर्दा दान किया और अब मेरी मां ने नेत्रदान किया है। इंसान का असली जीवन वही है, जो दूसरों के लिए काम आए। मैं पूज्य गुरु जी का हृदय से आभारी हूं।”
स्वर्गीय माता विमला देवी को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सभी ने माता विमला देवी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्कार पर पहुंचे लोगों ने कहा कि नेत्रदान और अंगदान ही जीवन की सच्ची विरासत हैं, और स्वर्गीय माता विमला देवी का यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा। Pehowa
डेरा सच्चा सौदा की यह प्रेरणा समाज में सेवा, त्याग और इंसानियत की नई ज्योति जला रही है। सच्चे नम्र सेवादार लाभ सिंह, जिन्द्र इंसां , परीक्षित इंसां, ब्लॉक प्रेमी सेवक संतोष सुरमी, शहरी प्रेमी सेवक अशोक कुमार, भाजपा नेता पंडित जय भगवान शर्मा डीडी का प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा, जरनैल सिंह, पूर्व नगर पालिका प्रधान अनिल धवन,डॉ, धर्मबीर, श्याम सुंदर सिंगला, अमृतलाल, कश्मीरी लाल, बीरा राम, विजय सिंह, संदीप अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, माम चंद गर्ग, रॉबिन गर्ग वासुदेव गर्ग,सतीश गर्ग, संगम सैनी, लक्ष्मण दास, मास्टर हंसराज, बलबीर रंगा, रामपाल बटेड़ी, ईश्वर बटेड़ी, प्रदीप रंगा, मामचंद रँगा, समस्त साध संगत व शहर के सभी गणमान्य लोग इस मौजूद रहे l
यह भी पढ़ें:– देवधर गांव में देर रात दबंगों द्वारा खड़ी फसल तबाह कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास