फीका मैच के बाद ब्रसेल्स में हिंसा, कार, स्कूटर फूंके

Belgium

ब्रसेल्स। फीफा वर्ल्ड कप के मैच में रविवार को मोरक्को ने बेल्जियम (Violence Erupted In Belgium) को 2-0 से हरा दिया। इस हार के बाद बेल्जियम और नीदरलैंड के कई शहरों में दंगे भड़क उठे। प्रदर्शनकारियों ने ब्रुसेल्स में वाहनों में आग लगा दी और जगह-जगह तोड़फोड़ की गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस ने ब्रसेल्स में करीब एक दर्जन और उत्तरी शहर एंटवर्प में भी 8 लोगों को हिरासत में लिया है। ब्रसेल्स पुलिस की प्रवक्ता इल्से वैन डे कीरे ने कहा कि कई दंगाई सड़कों पर उतर आए और कारों, ई-स्कूटरों में आग लगा दी और गाड़ियों पर पथराव कियाब्रसेल्स घटना में कई लोगों के घायल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। ब्रसेल्स के महापौर फिलिप क्लोज ने लोगों से शहर के मध्य में जमा नहीं होने का अनुरोध किया और कहा कि अधिकारी सड़कों पर व्यवस्था बहाल करने का हर संभव प्रयास कर रहे है। हालांकि, पुलिस के आदेश के बाद ट्रेन और ट्राम यातायात बाधित हुआ है। क्लोज ने कहा, ‘ये लोग खेल के प्रशंसक नहीं हैं बल्कि ये दंगाई हैं।

मोरक्को ने 24 साल बाद चखा विश्व कप विजय का स्वाद

मोरक्को ने 24 साल बाद चखा विश्व कप विजय का स्वाद

मोरक्को ने रविवार को फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप-एफ मुकाबले में बेल्जियम को हराकर 24 साल बाद विश्व कप जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में एक और उलटफेर को अंजाम दिया। अल सुमामा स्टेडियम पर खेले गये मैच में मोरक्को के लिये अब्देल हामिद साबिरी (73वां मिनट) और ज़करिया अबूख़लाल (90+2 मिनट) ने गोल किये। विश्व की नंबर दो टीम बेल्जियम एक भी गोल नहीं कर सकी। बेल्जियम ने मैच की शुरुआत आक्रामकता के साथ की लेकिन मोरक्को के कठिन रक्षण ने उन्हें गोल तक पहुंचने का मौका नहीं दिया। पहला हाफ शून्य गोल पर समाप्त होने के बाद मोरक्को ने दूसरे हाफ में बेल्जियम पर दबाव बनाया और 73वें मिनट में उन्हें पहली सफलता प्राप्त हुई। साबिरी ने बाईं ओर से फ्री किक लेते हुए गोल पर निशाना लगाया और बेल्जियम के गोलकीपर थिबाउट कोर्टोइस के गलत आंकलन के कारण मोरक्को ने 1-0 की बढ़त बना ली। Belgium

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here