मानवता भलाई कार्यों को दें प्राथमिकता: मोहनलाल

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई कार्यो को सेवादार प्राथमिकता से करें और इन कार्यों के दौरान किसी प्रकार की द्वेष भावना न रखें। यह कहना है डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट कमेटी के सेवादार मोहनलाल का वे आज श्री गंगानगर हनुमानगढ़ ब्लॉकों के नवीनीकरण के दौरान सेवादारों से मुखातिब हो रहे थे। उन्होंने कहा सतगुरु को मुख्य रखकर की गई सेवा खुशियां लेकर आती है और सेवादार को दीनता और नम्रता के साथ सेवा कार्य करना चाहिए। सेवा कार्य के दौरान किसी प्रकार का पक्षपात या किसी पक्ष को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सेवादार का कार्य दूसरों की भलाई करना है और इसी को ही मुख्य चलना है।

यह भी पढ़ें:– प्रधानमंत्री को आपत्तिजनक ई-मेल भेजने वाले युवक को एटीएस ने किया बदायूं से गिरफ्तार

इससे पूर्व पदमपुर बाईपास स्थित नाम चर्चा घर में नाम चर्चा का आयोजन किया गया। ब्लाक भंगीदास  सोहनलाल इन्सां ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाकर नाम चर्चा की कार्रवाई शुरू करवाई। कविराज धर्मपाल, अंग्रेज सिंह, वेद रहेजा, पंकज ग्रोवर, प्रेम सोनी, साहिल कोचर, पवन मिढ़ा, कांता प्रसाद, जगप्रीत, तिलक राज, हिमांशु चराया, नरेश भूतना, राजू मक्कड़, प्रेमी शाम लाल ने गुरु गुणगान किया। नेशनल कमेटी के सोहनलाल पटवारी इन्सां ने सेवादारों के सेवा कार्य के बारे में विस्तार से बताया। 45 मैंबर रणजीत सिंह व गोकुल इन्सां ने मानवता भलाई कार्यो के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया। नाम चर्चा में डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी सभी समितियों के सेवादार व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई बहनों सहित साध संगत उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।